MADHYA PRADESH NEWS : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा परासिया में कांग्रेस के विधायक सोहनलाल बाल्मीकी की बहू मोनिका साहू (28) का शव फंदे पर लटका हुआ बरामद किया गया है. घटना के बाद परिवार के लोग बहू को लेकर निजी अस्पताल में गए थे जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मामला हत्या का है या आत्महत्या की. पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर पुलिस का काम हल्दिया पुलिस ने किया आसान
कमरे को किया सील
सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने सबसे पहले कमरे को सील कर दिया है. साथ ही एफएसएल टीम को बुलवाकर घटना की जांच कराई है और संबंधित साक्ष्य को भी जुटाने का प्रयास किया गया है.
मायका पक्ष लगा रहे हत्या का आरोप
पूरे मामले में मायका पक्ष के लोगों का कहना है कि मोनिका की ससूराल में हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया गया है. ससुराल पक्ष के लोग मामले को आत्महत्या का बताकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.