चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी आज से मोबाइल वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू कर दी गई। फिलहाल इसका लाभ चाईबासा और चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के लोगों को ही मिल पाएगा। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आज 4 मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दो मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन चक्रधरपुर और दो चाईबासा शहरी क्षेत्र में कार्य करेगा। उपायुक्त ने बताया कि 45 प्लस के जो लोग किसी कारणवश टीका केंद्र तक टीकाकरण के लिए नहीं आ पा रहे हैं उन्हें इस वाहन के जरिए सुविधा जाएगी। जहां 10-20 लोग एक साथ एकत्र होंगे वहां इस मोबाइल वाहन को बुलाकर टीकाकरण कराया जा सकता। इसके लिए बाकायदा दो मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है जिसपर संपर्क करके वैक्सीनेशन वाहन को बुलाया जा सकता है।