जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आज मॉक ड्रील किया गया। मॉक ड्रील को लेकर रेल प्रसाशन मुस्तैद था। इसमें एन डीआरएफ ने अहम भूमिका निभाई । चक्रधरपुर रेल मंडल में कई बड़े ट्रेन हादसे हो चुके हैं । आपातकालीन रिलीफ के लिए मॉक ड्रिल किया गया । मॉक ड्रिल में टाटानगर स्टेशन में शनिवार को सायरन बजी। मालूम चला कि टाटानगर रेलवे स्टेशन से आगे एक ट्रेन की दुर्घटना हुई है। रेलवे महकमा हरकत में आ गया। सभी रेल के अधिकारी किसी तरह दुर्घटना स्थल पर पहुंचने के लिए जरूरी संसाधन जुटाने लगे। 10 मिनट बाद ही दुर्घटनास्थल के लिए रिलीफ ट्रेन को रवाना किया गया। पता चला कि रेलवे की दो बोगियां पटरी से उतर गई है। एक बोगी उलट गई है और दूसरी उसके उपर चढ़ गई है। दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर सिविल टीम और एनडीआरएफ की टीम पहुंची और घायलों के इलाज के लिए उन्हें मेडिकल सुविधा दी । रेल अधिकारियों के अनुसार इस तरह के मॉक ड्रिल से तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है ।