Home » अमेरिका में भारतीय लड़की की मौत के बाद उड़ाया मजाक
अमेरिका में भारतीय लड़की की मौत के बाद उड़ाया मजाक
जाह्नवी कंडुला घटना के समय 100 मीटर की दूरी पर फेंका गई थी. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. जाह्न्वी आंध्र प्रदेश की रहनेवाली थी और साउथ लेक यूनियन में नॉर्थ इस्टर्न यूनिवर्सिटी कैंपस से मास्टर डिग्री कर रही थी. दिसंबर में ही वह ग्रेजुएट होनेवाली थी. उसकी मां ने जाह्न्वी को पढ़ाने के लिए काफी कर्ज ले रखा था. मौत के बाद एक पुलिस की ओर से जाह्न्वी का मजाक उड़ाते हुए देखा गया. इससे यह साफ होता है कि अमेरिका पुलिस की मानसिकता कैसी है. उनकी नजर में जान की कोई कीमत नहीं है.
US NEWS : भारत की रहनेवाली जाह्न्वी कंडुला (23) की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत के बाद उसका मजाक उड़ाया गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरा मामला सामने आया है. इसके बाद भारतीय दूतावास की ओर से भी इस मामले में एक्शन लेने की मांग अमेरिका सरकार से की गई है.
घटना पुलिस गाड़ी के नीचे आने से हुई थी. बताया जाता है कि उस समय पुलिस की गाड़ी 120 किलोमीटर की रफ्तार पर चल रही थी. गाड़ी पुलिस अधिकारी कैविन डेव चला रहा था.