GRUGRAM NEWS : गुरुग्राम के सिटी पॉइंट होटल में बुधवार को मॉडल दिव्या पाहुजा (27) की हत्या के 3 दिनों के बाद भी पुलिस टीम उसका शव बरामद नहीं कर सकी है. हालाकि पुलिस ने मामले में अबतक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
पूरे प्रकरण में सिटी पॉइंट के मालिक अभिजीत सिंह पर ही हत्या करने का आरोप है. पूछताछ में उसने ही कहा है कि दिव्या पाहुजा उसे ब्लैकमेल किया करती है. क्योंकि उसके बाद अभिजीत की आपत्तिजनक तस्वीरें थी.
सीसीटीवी कैमरा खोल रहा है राज
पूरी घटना की कहानी सीसीटीवी कैमरा ही बता रहा है. कमरे के भीतर किस तरह से दिव्या की हत्या की गई थी इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है, लेकिन कमरे के बाहर का राज सीसीटीवी कैमरा जरूर खोल रहा है.
हत्या के बाद कार की डिक्की में डाला शव
अभिजीत ने दिव्या की हत्या करने के बाद शव को सफेद चादर में लपेटा और फिर उसे अपनी ही बीएमडब्लू कार की डिक्की में डाला. इसके लिए उसने होटल के साथियों से भी सहयोग लिया था.
लाश ठिकाने लगाने को दिया 10 लाख
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि लाश को ठिकाने लगाने के लिए अभिजीत ने 10 लाख रुपये अपने दो गुर्गों को दिया था. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने का काम किया गया.
पूरे मामले में होटल मालिक अभिजीत सिंह, रिसेप्शन में काम करनेवाला हेमराज और ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है. अभिजीत हिसार का रहनेवाला है. ओम प्रकाश बंगाल के जलापाईगुड़ी का और हेमराज नेपाल का रहनेवाला बताया जा रहा है. सभी आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में दिख रही है.
अभिजीत ने मारी है गोली
पुलिस का कहना है कि अभिजीत ने ही दिव्या की हत्या होटल के कमरे में गोली मारकर की है. दिव्या के पास आपत्तिजनक तस्वीर होने के कारण वह बराबर अभिजीत को ब्लैकमेल किया करती थी. इस बार वह मोटी रकम की मांग करने होटल पहुंची थी.
जून 2023 को हत्या के केस में मिली थी जमानत
दिव्या की बात करें तो उसे जून 2023 में ही हत्या के मामले में जमानत मिली थी. उसपर गैंगस्टर संदीप गडोली की हत्या करने का आरोप है. घटना 6 फरवरी 2016 को घटी थी. मॉडल दिव्या गैंगस्टर संदीप की गर्लफ्रेंड थी. दिव्या की मुखबिरी पर पुलिस ने संदीप को फर्जी एनकाउंटर में मार गिराया था.