RANCHI NEWS : पीएम मोदी ने रांची के उलीहातू में आयोजित सभा में कहा कि मैंने अंतिम व्यक्ति का नमक खाया है. आज भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर ऋण चुकाने आया हूं. मक्खन में तो कोई भी हाथ लगाकर लकीर खींच सकता है, लेकिन कोई पत्थर पर लकीर खींचकर दिखाए तब जानेंगे. राज्य सरकार पर तेवर तल्ख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व के सरकार ने कई आदिवासी बहुल जिले को अनदेखा किया था. हमारी सरकार इस तरह के जिले पर ही विकास को फोकस कर रही है.
