जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर के रहने वाले ऋषिकेश चंद्रा के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में जांच के क्रम में कदमा पुलिस ने मोहित का भाई रोहित को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास जानने के लिए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अगर रोहित पर बी आरोप साबित होता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाी की जाएगी। इस मामले में पुलिस मोहित समेत कुल तीन बदमाशों कोे पहले ही जेल भेज चुकी है। घटना में तीन के अलावा भी लोग शामिल थे। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
क्या था मामला
रंगदारी को लेकर ऋषिकेश पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना की रात परिवार के लोगों को घटना की जानकारी नहीं मिली थी। दूसरे दिन जब लोग जागे और सुबह के समय घर के बाहर निकले, तब देखा कि कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और एक गोली कारके भीतर फसी हुई है। दो खोखा जमीन पर गिरा हुआ था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से पुलिस को आरोपियों का पता लगाने में ज्यादा समय नहीं लगा था।