मणिपुर : मणिपुर में मइती समुदाय को एसटी का दर्जा दिये जाने के विरोध में भड़की हिंसा के बाद मणिपुर में हेलीकॉप्टर और ड्रोन से नजर रखी जा रही है. रविवार की बात करें तो यहां पर हिंसा प्रभावित इलाके में तीन घंटे की छूट कर्फ्यू में दी गयी थी. हिंसा में अबतक 54 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के बाद से ही सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और हालात को नियंत्रण में करने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : मुरादाबाद में सड़क हादसा, 7 मरे
चुराचांदपुर इलाका है प्रभावित
मणिपुर के चुराचांदपुर इलाका हिंसा प्रभावित है. रविवार को यहां पर फ्लैग मार्च भी किया गया है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल और रैफ की तैनाती की गयी है. हर स्थिति से निबटने के लिये पुलिस बल तैयार है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पार्टी के नेता घटना के बाद से अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
मइती समुदाय को एसटी का दर्जा देने का विरोध
मणिपुर में मइती जाति को एसटी का दर्जा दिये जाने की मांग के विरोध में एसटी की ओर से आदिवासी एकजुटता मार्च निकालने का काम किया जा रहा था. इस बीच ही मार्च के दौरान मइती समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया गया था. इसके बाद मइती समुदाय की ओर से भी जवाबी हमला किया गया था. इसके बाद ही राज्य में हिंसा फैल गयी थी और आज हालात बिगड़े हुये हैं.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : आईएएस छवि रंजन से रिमांड अवधि में ईडी ने शुरू की पूछताछ, विष्णु अग्रवाल को सामने बैठाकर अधूरे सवाल होंगे