रांची : संताल परगना के रास्ते सोमवार को झारखंड में मॉनसून प्रवेश कर गया है. मॉनसून के प्रवेश करने के साथ ही भारी बारिश होने का भी अनुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि पूर्वोत्तर राज्यों में मॉनसून सक्रिय है. सोमवार से ही भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि 20 जून से झारखंड के कई जिले में बारिश हो सकती है. तेज हवायें भी चल सकती है. बारिश होने के बाद तापमान में भी भारी गिरावट आ सकती है. मॉनसून के प्रवेश करते ही मौसम कि मिजाज भी बदला हुआ है.
4 जिले में चल रही है मॉनसूनी हवायें
झारखंड के 4 जिले में सोमवार की शाम से ही मॉनसूनी हवायें चलने लगी है. इसमें साहिबगंज, दुमका, गोड्डा और पाकुड़ जिला शामिल है. चारों जिला पूरी तरह से मॉनसूनी हवाओं की जद में है. पलामू जिला को छोड़कर बारी के सभी जिले के लोगों को सोमवार से हीट वेव से राहत मिली है. 24 घंटे के अंतराल में सबसे ज्यादा बारिश दुमका जिले में हुई है. मॉनसून के प्रवेश से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें चलेगी. 21, 22, 23 जून से सभी जिले में बारिश होगी. 21 और 22 को भारी बारिश भी हो सकती है. कोल्हान में भी भारी बारिश हो सकती है. 22 जून को दक्षिणी हिस्से में बारिश होगी.
बिहार और पश्चिम बंगाल में भी प्रवेश कर गया मॉनसून
मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून झारखंड के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल में भी प्रवेश कर गया है उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में भी 4-5 दिनों में मॉनसून प्रवेश कर जायगा.
बिहार में छाने लगा है बादलों का डेरा
मॉनसून के प्रवेश करते ही बिहार में भी बादलों का डेरा आकाश पर छाने लगा है बिहार में तापमान में अचानक से गिरावट आ गयी है. 21 जून से बिहार में भी भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गयी है.