रांची : रांची मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले 3-4 दिनों तक गर्मी से झारखंड के लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. हालाकि इस बीच राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. 20-21 को संताल से झारखंड में मॉनसून प्रवेश करेगा. इसके बाद राज्य के सभी जिले के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग का कहना है कि 18 जून को बारिश हो सकती है. 16-17 जून को हीट वेव की आशंका व्यक्त की गयी है. 19 जून को भी जिले के कुछ हिस्से में बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. इस बीच कुछ जिले में गरज के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है.
हीट वेव मे ऐतिहात बरतें
रांची मौसम विभाग का कहना है कि हीट वेव के समय आम लोगों को ऐतिहात बरतने की जरूरत है. बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. इस बीच आम लोग मेहनत वाला काम कम करें. किसानों को भी चेतावनी दी गयी है कि वे मौसम अनुकूल होने पर ही अपने खेतों में जायें. गर्जन के साथ बारिश के समय पेड़ और बिजली खंभा के नीचे शरण नहीं लें.