JHARKHAND WEATHER : झारखंड प्रदेश में अगले 15-16 जून से ही मॉनसून संताल परगना के रास्ते प्रवेश करने वाला है. इसके पहले 13 जून को प्री मॉनसून की बारिश भी हो सकती है. झारखंड में मॉनसून की बारिश बंगाल की खाड़ी से आती है. इसके पहले अरब सागर में मॉनसून की बारिश असरदार है. बिहार में झारखंड से पहले ही मॉनसून प्रवेश करने की संभावना है.
हीटवेव को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार की ओर से एक बार फिर से स्कूलों का समय बदल दिया गया है. 15 जून तक सभी स्कूल सुबह 7 बजे लेकर 11.30 बजे तक ही चलेंगे. झारखंड के डालटनगंज का पारा 45 के पार है जबकि बाकी जिले का पारा भी 40 के पार ही है.