पूर्वी सिंहभूम : पोटका प्रखंड के 34 पंचायत के 40 पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से बीडीओ अरुण कुमार मुंडा को एक मांगपत्र सौपते हुए विरोध जताया है. कहा गया कि पिछले 6 माह से पंचायत समितियों के साथ बैठक नहीं की गई है. ऐसे में योजना मद का खर्च नहीं हो पा रहा है.
पूर्ण योजना का भुगतान करने की उठाई मांग
जो योजना पूर्ण किया गया है उन योजनाओं का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है. पंचायत समितियों ने जल्द से जल्द पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने और पूर्ण किए गए योजना का भुगतान करने की मांग की. विरोध जताया गया की बैठक नहीं होने से योजना मद में पैसे का खर्च नहीं हो पा रहा है.