Saraikela : सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कांदरबेरा में ट्रक और बस की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे 10 से अधिक यात्री घायल हो गए. (नीचे भी पढ़ें)
इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों की चीख-पुकार गूंजने लगी. तभी घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजवाया. घटना की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहनों की तेज रफ्तार या ड्राइवर की लापरवाही हादसे की वजह हो सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के अन्य कारणों का पता लगाने में जुटी है.