धनबाद : धनबाद के सिंदरी करमाटांड़ में मेला के दौरान चाट खाने से 100 से भी ज्यादा लोग बीमार पड़ गये हैं. सभी को इलाज के लिये एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी पाकर अस्पताल में सिविल सर्जन पहुंचे और डॉक्टरों से कहा कि सभी का बेहतर इलाज करें. किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिये. जो डॉक्टर घर चले गये थे उन्हें भी ड्यूटी पर वापस सेवा के लिये बुला लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : यात्री ट्रेनें भी बन रहीं मालगाड़ी
अस्पताल में मच गयी थी चीख-पुकार
अस्पताल में देर रात अचानक से ही रोगियों का तांता लग जाने से परिवार के लोगों की चीख-पुकार मच गयी थी. बीमार लोगों में उल्टी और दस्त की शिकायत थी. जांच के बाद ही डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि मेला में चाट खाने से सभी की हालत बिगड़ी हुई है. मामला फूड प्वाइजनिंग का ही है.
डीसी ने दिये जांच के आदेश
चाट खाने से लोगों के बीमार पड़ने की भनक मिलते ही जिले के डीसी ने जांच के आदेश दे दिये हैं. चाटवालें का भी पता लगाने को कहा गया है. उसका सैंपल लेकर भेजने को कहा गया है. बीमार सभी लोग करमाटांड़ मेला में घुमने के लिये गये हुये थे. इस बीच ही लोगों ने चाट खाया था.
इसे भी पढ़ें : भारत में नहीं ऑस्ट्रेलिया में नजर आया सूर्यग्रहण