इजरायल की बात करें तो 5 दशक के बाद इस तरह का बड़ी हमला किया गया है. घटना में 300 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 1500 से भी ज्यादा लोग घायल हैं. फिलिस्तीन के हमास का इतिहास 1980 से शुरु होता है. शेख अहमद यासीन ने इसकी स्थापना की थी. 12 साल की उम्र में वह व्हील चेयर पर था. हमसा ने 1988 में यह पुष्ट की थी इसकी स्थापना फिलिस्तीन को मुक्त करने के लिए की गई है. सशस्त्र विभाग का गठन 1992 में किया गया था. 1993 से लेकर 2005 तक हमास ने इजरायल पर कई हमले किए थे. 2006 में भी जगा से इजरायल पर रॉकेट से हमला किया गया था. 2007 में गजापट्टी को पूरी तरह से कब्जा लिया था. 2021 में भी हमास ने इजरायल पर रॉकेट से हमले किए थे. इजरायल की पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं. दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
IJ DESK : फिलीस्तीन के हमास के आतंकियों की ओर से इजरायल में शनिवार को किए गए हमले में 300 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. आतंकियों ने 5000 से भी ज्यादा रॉकेट दागे थे. आतंकी दक्षिणी इजरायल में घुसे थे और लोगों को किडनैप कर लिया था. इस बीच लोगों की हत्याएं भी की गई. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
इस बीच जर्मनी की एक लड़की शानी लाउक (30) एक समारोह में भाग लेने के लिए इजरायल गई ही थी. उसका भी किडनैप कर मर्डर कर दिया गया. इसके बाद उसके शव के साथ छेड़छाड़ की गई.