चाईबासा : कराईकेला थाना क्षेत्र के राजाफारम के पास एक स्कूटी सवार महिला और उसका बच्चा ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए। काफी देर तक दोनों जख्मी हालत में सड़क पर ही पड़े रहे। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद होता और पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना की मदद से दोनों को तुरंत ही अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चक्रधरपुर निवासी 28 वर्षीय सविना बोदरा अपने बच्चे पांच वर्षीय सुभाष बोदरा को स्कूटी में बिठाकर चक्रधरपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी को धक्का मार दिया और फरार हो गया। हादसे के बाद माँ और बेटा जख्मी हालत में सड़क पर पड़े तड़पते रहे।
सामाजिक कार्यकर्ता ने की मदद
घायल हुए दोनों मां बेटे पर रास्ते से जा रहे सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद होता की नजर बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने वाहन व्यवस्था कर जख्मी माँ और बच्चे को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले गए। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद माँ सविना बोदरा को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। वहीँ उनके परिजनों को भी इसकी सुचना दे दी गयी। समय पर सदानंद होता ने सड़क पर जख्मी माँ और बच्चे की मदद ना की होती तो अनहोनी हो सकती थी। लेकिन मानवीय रूप से की गयी इस सामाजिक कार्य से माँ और बेटे को समय पर ईलाज मिल गया जिसके कारण उनकी जान बच गयी। घटना की सुचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुरे मामले की जांच कर रही है और धक्का मारकर फरार होने वाले ट्रक की भी खोज की जा रही है।