जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार में बजरंगी ब्वायज क्लब की ओर से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। मौक पर भव्य पूजा पंडाल भी बनाया गया है। पूजा पंडाल का उद्घाटन कांग्रेस पार्टी के सोनारी प्रखंड अध्यक्ष बबुआ झा ने किया। उद्घाटन समारोह में बबुआ झा ने कहा कि उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप सेकदमा सोनारी कांग्रेस प्रखंड सचिव अभिषेक मोहंती, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शुभम साव, राहुल साव, चिराग सिंह, वरुण,सुमित, रवि,प्रेम राय, विशाल कुमार, निखिल शर्मा आदि मौजूद थे।
कदमा में जगह-जगह पर हुआ पूजा का आयोजन
कदमा ईलाके में जगह-जगह पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। इसमें से अधिकांश जगहों पर बच्चों ने ही मिलकर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इन पूजा पंडालों में मंगलवार की शाम को कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।