ASHOK KUMAR
GOA NEWS : सुनकर आश्चर्य होता है कि क्या कभी अपनी मां भी अपने चार साल के मासूम बेटे की हत्या कर सकती है. कुछ इसी तरह का एक मामला गोवा से सामने आया है. मां ने बच्चे की हत्या करने के बाद उसे ट्रॉलीबैग में डाला और बेंगलुरु के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गई.
इसे भी पढ़ें : INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हुई ममता बनर्जी
एआई एक्सपर्ट और सीईओ है मां सूचना सेठ
मासूम बेटे की मां का नाम सूचना सेठ है और वह एआई एक्सपर्ट (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक एक्सपर्ट) और सीईओ है. उसके पति का नाम वेंकट रमण है. पति के साथ पहले से ही विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में है. कोर्ट ने आदेश दिया था कि पिता अपने बच्चे से सप्ताह में एक दिन मिल सकता है.
सर्विस होटल में की हत्या
7 और 8 जनवरी को सूचना सेठ गोवा के सर्विस होटल में ठहरी हुई थी. यहां पर उसका बच्चा भी था. 8 जनवरी की आधी रात उसने होटल चेक आउट किया था. साथ में उसके पास एक ट्रॉली बैग भी था. उसी बैग में बच्चे का शव था.
पति को 7 जनवरी को बुलाया था मिलने
सूचना ने अपने पति वेंकट को 7 जनवरी को बेंगलुरु आवास पर मिलने के लिए बुलाया था. ठीक एक दिन पहले ही सूचना गोवा चली गई थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया दम घुटने से हुई मौत
बच्चे का जब पोस्टमार्टम कराया गया तब मौत का कारण दम घुटना बताया गया है. हालाकि सूचना ने अभी तक अपना मुंह नहीं खोला है और न ही अपना अपराध ही कबूल किया है.
