GOA NEWS : सुनकर आश्चर्य होता है कि क्या कभी अपनी मां भी अपने चार साल के मासूम बेटे की हत्या कर सकती है. कुछ इसी तरह का एक मामला गोवा से सामने आया है. मां ने बच्चे की हत्या करने के बाद उसे ट्रॉलीबैग में डाला और बेंगलुरु के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गई.
मासूम बेटे की मां का नाम सूचना सेठ है और वह एआई एक्सपर्ट (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक एक्सपर्ट) और सीईओ है. उसके पति का नाम वेंकट रमण है. पति के साथ पहले से ही विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में है. कोर्ट ने आदेश दिया था कि पिता अपने बच्चे से सप्ताह में एक दिन मिल सकता है.
सर्विस होटल में की हत्या
7 और 8 जनवरी को सूचना सेठ गोवा के सर्विस होटल में ठहरी हुई थी. यहां पर उसका बच्चा भी था. 8 जनवरी की आधी रात उसने होटल चेक आउट किया था. साथ में उसके पास एक ट्रॉली बैग भी था. उसी बैग में बच्चे का शव था.
पति को 7 जनवरी को बुलाया था मिलने
सूचना ने अपने पति वेंकट को 7 जनवरी को बेंगलुरु आवास पर मिलने के लिए बुलाया था. ठीक एक दिन पहले ही सूचना गोवा चली गई थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया दम घुटने से हुई मौत
बच्चे का जब पोस्टमार्टम कराया गया तब मौत का कारण दम घुटना बताया गया है. हालाकि सूचना ने अभी तक अपना मुंह नहीं खोला है और न ही अपना अपराध ही कबूल किया है.
30 हजार में बुक किया था कार
सूचना ने घटना को अंजाम देने के बाद 30 हजार रुपये में कार को बुक किया था. कार में दो चालक था. ट्रॉली बैग को 8 जनवरी की रात 12.30 बजे डिक्की में रखा गया था. इसके बाद वह गोवा से बेंगलुरू के लिए निकली थी.
अचानक चालक को आया था फोन
कार में सफर के दौरान ही कार चालक को अचानक से इंसपेक्टर का फोन आया था. इस बीच चालक ने सूचना से भी पुलिस की बात करवायी. पुलिस ने चालक से कहा कि निकट वाले थाने पर जाकर वह वहां की पुलिस से बात करवाएगा. इसके बाद उसने वैसा ही किया और जांच के दौरान बैग से बच्चे का शव बरामद हुआ.
मैंने बेटे की हत्या नहीं की है
पुलिस ने जब सूचना सेठ से पूछताछ की तब उसने कहा कि बेटे की हत्या नहीं की है. उसने कहा कि वह तो बेटे के साथ रहना चाहती है. आखिर बेटे की हत्या किसने की है या कैसे की है इसके बारे में भी सूचना कुछ भी नहीं बता रही है. अब पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
मर्डर मिस्ट्री में उठ रहे हैं कई सवाल
अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सूचना ने जब बेटे की हत्या नहीं की है तब उसने शव को ट्रॉली बैग में भरकर कार से क्यों लेकर जा रही थी? उसने पहले ही पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी? कहीं सूचना पुलिस को गुमराह तो नहीं कर रही है? मर्डर में कई सवालों का जवाब पुलिस जानना चाह रही है.