आदित्यपुर : श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वाधान में बाल संस्कार केंद्र द्वारा आदित्यपुर सेंट्रल पब्लिक स्कूल में मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के छात्रों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ अपने माता-पिता का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया. कार्यक्रम की शुरुआत 2006 से की गई है.
माता-पिता संतान के पहले गुरु और संरक्षक
कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति में माता-पिता के प्रति आदर, प्रेम और कर्तव्यबोध को जागृत करना था. पूजन विधि में बच्चों ने अपने माता-पिता के चरण धोकर पुष्प, तिलक और आरती के माध्यम से श्रद्धा व्यक्त की. इस दौरान समिति के विद्वान आचार्यों ने माता-पिता की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे संतान के पहले गुरु और संरक्षक होते हैं. विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकगणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्कार बच्चों के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. माता-पिता ने भी इस अनोखे आयोजन की सराहना की और अपनी भावनाएं साझा की. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया. श्री योग वेदांत सेवा समिति ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.