रांची : झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से आइटी की ओर से शनिवार को तीसरे दिन भी छापेमारी जारी है. अबतक 260 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है. अभी लॉकर खोलना बाकी है. लॉकर में कितनी नकदी और जेवरात होगी इसकी पुष्टी तो खुलने के बाद होगा.
260 करोड़ रुपये गिनते-गिनते मशीन थक-हार गई है. इसके लिए अलग से भी मशीन मंगाने का काम किया गया है. जो भी मशीन नोट गिनने के लिए लाया जा रहा है उसमें खराबी आ जा रही है.
देश में नकदी सबसे बड़ी बरामदगी
पूरे देशभर की बात करें तो अबतक की सबसे बड़ी नकदी बरामदगी का मामला बताया जा रहा है. इसके पहले तक 200 करोड़ तक ही बरामद किया गया था, लेकिन संजय सिंह के यहां छापेमारी में यह आंकड़ा भी पार कर गया है.
156 बैग और 30 अलमारी
यह नकदी कुल 30 अलमारी और 156 बैग से बरामद किया गया है. सभी रकम सांसद धीरज साहू के आवास से ही बरामद किया गया है. धीरज साहू के घर से नकदी बरामदगी के बाद उनकी चर्चा देश और विदेशों में भी होने लगी है.