जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के कांकीडीह महुलतोल में शुक्रवार की देर शाम जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने हाई मास्ट लाईट का स्विच ऑन कर उद्घाटन किया। लाईट से हाट में बाजार लगाने वाले ओर खरीदारी करने वाले देर रात तक बेच ओर खरीद सकेंगे। काफी लंबे समय की ग्रामीणों की मांग पूरी हुई। कमलपुर थाना क्षेत्र के कांकीडीह महुलतोल में ग्रामीणों की हाट बाजार के दिन अंधेरा हो जाने से देर तक बाजार नहीं लग पाने कि समस्या का समाधान हाई मास्ट लगवाकर सांसद विद्युत वरण महतो ने किया। सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि कांकीडीह में शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में दुकानदारों और ग्रामीणों की काफी लंबे समय से लाईट की मांग थी। हाट में हाईमास्ट लाईट को स्विच दबाकर जलाया गया। लाईट के लगने से साप्ताहिक हाट में बाजार लगाने वालो और खरीददारी करने वाले लोगों को बहुत सुविधा होगी। सभी ने सांसद का आभार प्रकट किया।