चाईबासा : सारंडा के ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। बहुत जल्द अब कलैता गाँव भी सडकों से जुड़ जायेगा। सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा और जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू ने इस सड़क का शिलान्यास किया। इससे पहले दोनों का ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया।
झोपड़ीनुमा स्कूल में जनप्रतिनिधियों का हुआ स्वागत
गाँव में स्थित एकमात्र झोपड़ीनुमा विद्यालय के बच्चों ने सांसद का फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बताया गया की आठ किलोमीटर लम्बी इस सड़क का निर्माण साढ़े तीन करोड़ रुपये में की जाएगी। गाँव वाले खुश हैं की अब प्रशासन और सरकार की नजर भी उनकी समस्याओं की तरफ जा रही है। इसी के तहत सड़क निर्माण की शुरुआत हो गयी है।
गांव में हैं कई समस्याएं
इस गांव में और भी कई समस्याएँ हैं। जैसे पक्का स्कूल भवन का और पीने की पानी की समस्या इस गाँव में मुंह बाए खड़ी है। गांव के लोग चाहते हैं अब बारी-बारी से सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि सारंडा में चोरी छिपे कई सड़कें बन रही है। इन सड़कों को घटिया तरीके से बनाया जा रहा है। सांसद ने कहा की वो ये सब कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी। सड़क का बेहतर गुणवत्ता के साथ निर्माण हो। ठेकेदार को चेताया और कहा की सड़क अच्छी क्वालिटी की नहीं बनाी तो बोरिया बिस्तर बाँध कर वहीँ चले जाओ जहाँ से आये हो। विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा की गाँव की जो भी अन्य समस्याएं हैं और ग्रामीणों की मांग है उसपर भी वे और सांसद काम करेंगे। ग्रामीणों की सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।