Home » JAMSHEDPUR : टाटा-रांची के बीच शार्टकट रेलवे लाइन बिछाने की मांग, रेल जीएम के साथ बैठक में सांसद विद्युत महतो ने उठाई मांग
JAMSHEDPUR : टाटा-रांची के बीच शार्टकट रेलवे लाइन बिछाने की मांग, रेल जीएम के साथ बैठक में सांसद विद्युत महतो ने उठाई मांग
रेल जीएम ने चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल के डीआरएम के साथ-साथ 9 सांसदों के साथ बैठक की, जीएम ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है. आदित्यपुर स्टेशन पर प्लेटफार्मों की संख्या हो गई है पांच.
जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने सोमवार को जमशेदपुर के हाईवे के एक होटल में झारखंड और बंगाल के 9 सांसदों के साथ बैठक कर यात्री सुविधाओं पर चर्चा की. इस बीच रेल जीएम ने साफ कहा कि रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने का काम रेलवे स्टेशनों पर किया जा रहा है. बैठक में रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम भी मौजूद थे.
यात्रियों की संख्या के हिसाब से होता है ट्रेनों का ठहराव
रेल जीएम एके मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी स्टेशन पर ठहराव तब होता है जब वहां से यात्री बड़ी संख्या में ट्रेनों पर सवार होते हैं. पूर्व में कई ट्रेनों का ठहराव भी बंद कर दिया गया था, लेकिन अब अधिकांश ट्रेनों का ठहराव दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के ठहराव की हरी झंडी रेलवे बोर्ड से ही मिलती है. वे सिर्फ मांग को ही पहुंचा सकते है.
टाटानगर स्टेशन का विकास 319 करोड़ से होगा
रेल जीएम ने कहा कि टाटानगर स्टेशन का विकास 319 करोड़ रुपये से होने वाला है. इसके लिए टेंडर भी निकाला गया है. जीएम ने कहा कि आदित्यपुर स्टेशन पर अब प्लेटफार्मों की संख्या 5 हो गई है. यहां का काम 21 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी. प्लेटफार्मों की लंबाई भी 600 मीटर कर दिया गया है.
जमशेदपुर के सांसद ने क्या रखी मांग
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि उन्होंने रेल जीएम से टाटा से जयपुर और टाटा से दिल्ली के लिए अलग से ट्रेन चलाने की मांग की है. साथ ही टाटा से रांची भाया नामकुम होकर नई रेलवे लाईन बिछाकर झारखंड के यात्रियों को सेवा देने की मांग की. साथ ही चांडिल, बोड़ाम, पटमदा और बांदुवान होते ही नई रेलवे लाइन बिछाकर पिछड़े क्षेत्र के यात्रियों को भी ट्रेनों का लाभ देने की मांग की है. इसके अलावा बंगाल के सांसदों ने भी अपने स्तर से ट्रेनों संबंधी मांगों को बारी-बारी से रखा. सभी को सांसद ने आश्वासन दिया कि मांगों को गंभीरता से लेकर आगे की पहल की जाएगी. सांसद ने कहा कि गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट में यात्री सुविधाओं में और बढ़ोतरी करने की भी मांग की गई है. जल्द ही वहां पर रेल जीएम और डीआरएम के साथ जाकर स्थल का निरीक्षण करने की सहमति बनी है.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ,खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ,पश्चिम सिंहभूम सांसद जोबा मांझी, लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू मुख्य आदि मौजूद थे.