आदित्यपुर : जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में विद्युतीकरण योजनाओं को बेहतर तरीके से धरातल पर उतारने और लंबित योजनाओं को पूरा करने के उद्देश्य से जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार से आदित्यपुर जियाडा भवन में मिले. सांसद ने जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग की ओर से संचालित योजनाओं को समय से पूरा करने पर जीएम और अधीक्षण अभियंता का आभार जताया.
बहरागोड़ा, चाकुलिया, घाटशिला, मुसाबनी क्षेत्र में विद्युतीकरण योजनाएं सफलतापूर्वक चल रही है. जमशेदपुर क्षेत्र में 2 नए बिजली सब-स्टेशन बनाने का भी प्रस्ताव विभाग के समक्ष रखा है. बताया कि 11 से भी अधिक सब-स्टेशन संचालित है. दो नए सब-स्टेशन बनने से सभी ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति बेहतर हो सकेगी.
पटमदा में बने छोटा ग्रेड
सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि पदमदा क्षेत्र में नए छोटे पावर ग्रिड स्थापना की मांग की गई है. इससे संबंधित प्रपोजल विभाग के पास भेज दिया गया है. पदमदा में ग्रिड बनने से तीन विद्युत सब-स्टेशन को इसका फायदा मिलेगा. जुगसलाई क्षेत्र से जुड़े विद्युत समस्याओं को भी सांसद ने प्रमुखता से रखी. अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि सभी मांगों से जीएम अवगत कराया जाएगा.