जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे संबंधी विभिन्न मांगों पर विस्तृत चर्चा की। सर्वप्रथम उन्होनें टाटा से बक्सर तक सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने के मांग की। रेल मंत्री ने अपने निजी सचिव को आदेश दिया कि इस संबंध में उन्हें विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया जाए एवं अबतक हुई कार्रवाई से भी अवगत कराया जाए । टाटा से जयनगर, टाटा से भागलपुर, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का जयपुर तक विस्तार, टाटा से बंगलुरू तक नई रेल सेवा, काण्ड्रा-नामकुम रेल लाईन को शुरू करने, झारखण्ड के रांची में नए रेलवे जोनल मुख्यालय बनाने की मांग प्रमुखता से की। टाटा से भुवनेश्वर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत करने, पटना-बिलासपुर साप्ताहिक ट्रेन का मुगलसराय तक विस्तार करने, टाटा से दीघा तक नए मेमु ट्रेन चलाने, उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव राखामाईन्स स्टेशन पर करने, शालीमार-गोरखपुर ट्रेन को सप्ताह में दो बार चलाने, उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव राखामाईन्स स्टेशन पर देने, टाटा-रांची मेमू ट्रेन का चाकुलिया तक विस्तार करने, रांची में नए रेलवे जोन बनाने, खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत धालभूमगढ़ एवं कोकपाड़ा के बीच में बड़कोला में हॉल्ट स्टेशन का निर्माण करने, बड़कोला में हॉल्ट बनाने, टाटानगर- बादामपहाड़ रेल खण्ड में हल्दीपोखर स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है । इस रेलखण्ड का यह प्रमुख पड़ाव है। इसलिए हल्दीपोखर स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा देने की मांग की। चांडिल-बोडाम-पटमदा-काटिन-बंदवान होते हुए झाडग्राम के लिए नई रेलवे लाईन के सर्वे का काम पूरा हो गया है। इसका निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया पूरी की जाए। झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत चाकुलिया प्रखण्ड के बुड़ामारा से बहरागोड़ा होते हुए बांगरीपासी (उडि़सा) तक नए रेलवे लाईन के निर्माण का कार्य प्रारंभ करने, कांड्रा-नामकुम रेलवे लाईन जिसके सर्वेक्षण का कार्य पूर्व में भी किया जा चूका है इसका निर्माण कार्य से संबंधित प्रक्रिया को अविलंब पूरा करने, टाटा-बादामपहाड़ रेल खण्ड पर रेलवे लाईन का दोहरीकरण करने संबंधी मांगें शामिल हैं।