Home » JAMSHEDPUR : खुकराडीह को गोविंदपुर से जोड़नेवाली सड़क से मुंह फेरे हुए हैं MP-MLA
JAMSHEDPUR : खुकराडीह को गोविंदपुर से जोड़नेवाली सड़क से मुंह फेरे हुए हैं MP-MLA
खुकराडीह-गोविंदपुर सड़क को आजादी के 54 साल के बाद पहली बार बनाया गया था. सड़क को किसी तरह से बना दिया गया था, लेकिन इसकी मरम्मत कभी नहीं की गयी. ठीक इसी तरह से एक बार और सड़क बनी थी, लेकिन गुणवत्ता का बिल्कुल ही ख्याल नहीं रखा गया था. नतिजा यह हुआ कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े अब तालाब का रूप ले रहा था. ऐसे में वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को कितनी परेशानी होती है वहां जाते ही इसका अहसास होता है. इस तरफ अधिकांश जनप्रतिनिधि चुनाव के समय ही नजर आते हैं. ऐसा भी नहीं है कि इस इलाके में झामुमो और भाजपा के लोग नहीं है. अबतक तो वे भी चुप्पी साधे हुए हैं. जो काम जरूरी है उसे नहीं करवाकर सांसद और विधायक दूसरे कार्यों में व्यर्थ निधि का फंड बर्बाद कर रहे हैं.
जमशेदपुर : सुंदरनगर ईलाके में पड़नेवाले खुकराडीह से गोविंदपुर को जोड़नेवाली सड़क सालों से जर्जर है, लेकिन इस ओर से सांसद और विधायक पूरी तरह से अपना मुंह फेरे हुए हैं. ऐसा भी नहीं है कि विधायक मंगल कालिंदी कभी इस सड़क से होकर नहीं गए हैं. लोगों को आवागमन की सुविधा से जोड़ने का काम अभी तक विधायक की ओर से नहीं किया गया है.
इस सड़क पर भारी वाहनों को खूब परिचालन होता है. यहां पर नो इंट्री का समय भी निर्धारित नहीं है. 24 घंटे भारी वाहनों का परिचालन होने से सड़क का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है.