चाईबासा : पूर्व सांसद सह पूर्व विधायक लक्ष्मण गिलुवा के निधन पर पूर्व सीएम मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा ने शोक व्यक्त किया है। नेताद्वय ने कहा कि उनके साथ हमारे राजनीतिक एवं व्यक्तिगत संबंध रहा है । वे शांत एवं मृदुभाषी राजनेता के रूप में जाने जाते थे । सिंहभूम की जनता हमेशा उन्हें याद रखेगी । हम कोड़ा परिवार की ओर से दिवंगत लक्ष्मण गिलुआ के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें तथा परिवार को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखें।