जमशेदपुर : मणिपुर मामले में यूनाइटेड फोरन फॉर पीस एंड जस्टिस संस्था के बैनर तले गुरुवार को डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया. इसके पहले संस्था के लोग जुलूस की शक्ल में डीसी ऑफिस पहुंचे थे. इस बीच लोग नारे लगा रहे थे कि राष्ट्रपति महोदय मणिपुर को न्याय चाहिए. घटना के तीन माह बाद भी मणिपुर के लोग न्याय मिलने की आस लगाए बैठे हुए हैं.
संस्था में शामिल लोगों ने कहा कि वे डीसी से जानना चाहेंगे कि आखिर मणिपुर के लोगों को न्याय कब मिलेगा. इसके लिये कब तक प्रतीक्षा करनी पड़ेगी. एक तो मामला ढाई माह के बाद सामने आया है.
वीडियो वायरल नहीं होने पर दब जाता मामला
संस्था के लोगों का कहना है कि घटना के ढाई माह के बाद भी अगर मणिपुर का वीडियो वायरल नहीं होता तब मामला पूरी तरह से दब सकता था. जब मामले का एफआइआर दर्ज हो गया था तब वहां का पुलिस और सरकार की ओर से गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया.