आदित्यपुर : तीन महीने से नगर निगम द्वारा पाइप-लाइन सप्लाई वाटर से त्रस्त नगर निगम क्षेत्र के बस्तीवासियों ने नगर निगम कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के सामने जिंदल के अधिकारी पीयूष कुमार का घेराव किया. प्रदर्शन करने में आदित्यपुर बस्ती, मांझीटोला वार्ड नंबर 20 के सैंकड़ों लोग शामिल थे.
दो दिनों में जलापूर्ति सामान्य होने का मिला आश्वासन
इस दौरान मौके पर जिंदल के प्रोजेक्ट मैनेजर पीयूष कुमार के साथ गुस्साए लोगों ने घेराव किया. प्रदर्शनकारियों को अपर नगर आयुक्त पारुल सिंह ने समझाया और लोगों से बातें कर उन्हें 2 दिन का समय देते हुए वापस लौटाया. सभी प्रदर्शनकारी आक्रोशित होकर नगर निगम का घेराव करने पहुंचे थे.
अब भी है काम बाकी
गौरतलब है कि हाल ही में नगर निगम ने शर्मा बस्ती के पास रेलवे लाइन के नीचे फटे पाइप को दुरुस्त कराया है, लेकिन अभी भी कई जगहों पर पाइप-लाइन क्षतिग्रस्त है. उसे भी तत्काल दुरुस्त करने की आवश्यकता है.