आदित्यपुर : थाना क्षेत्र के एस टाइप चौक स्थित बीडीएस मॉल के पास एस टाइप निवासी शुभम राज (26) की संदिग्ध मौत मामले में थाना में अज्ञात कार सवार युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
31 दिसंबर को घटी थी घटना
31 दिसंबर की रात करीब 1.30 बजे मॉल के पास कार सवार युवकों ने शुभम राज के साथ मारपीट की थी. वह मौके पर बेहोश हो गया था. परिजन मौके पर पहुंचे और उसे स्थानीय नर्सिंग होम लेकर गए थे. फिर उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया था. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था.
नवादा का रहने वाला था शुभम
शुभम बिहार के नवादा जिले के एलआरडीसी प्रमोद कुमार का भतीजा है. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवकों का मॉल के पास कार सवार कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद युवकों ने उसकी पिटाई की थी. मामले की जांच की जा रही है.