जमशेदपुर : परसुडीह बारीगोड़ा के रहने वाले पंडित सुबोध तिवारी की हत्या के मामले में परिवार के लोगों ने प्रेमिका शारदा देवी के खिलाफ हत्या का मामला परसुडीह थाने में दर्ज कराया है. सुबोध के परिवार के लोगों ने पहले की भी कहानी पुलिस को बतायी है. अब पुलिस आरोपी शारदा देवी की टोह ले रही है. पुलिस आस-पड़ोस का सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है. शायद कोई फोटोग्राफ हाथ लग जाये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : थमने का नाम नहीं ले रहा प्रेम-प्रसंग में रिश्ते का कत्ल, पढ़िये खौफनाक वारदातें
पंडित के बेटे को पहले मिली थी धमकी
सुबोध के परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि इसके पहले पंडित के बेटे को झूठे केस में फंसा देने की धमकी शारदा दे चुकी थी. हालाकि यह बात थाने तक नहीं पहुंची थी. परिवार के लोगों ने साफ कहा है कि शारदा देवी ने ही सुबोध तिवारी की हत्या की है.
साक्ष्य छिपाने के लिये गले में लगाया फंदा
पूरे मामले में परिवार के लोगों का कहना है कि शारदा देवी ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिये शव को फंदे पर लटका दिया होगा. परिवार के लोग भी अपने स्तर से आरोपी शारदा देवी का पता लगा रहे हैं.
किराये का मकान में रहते थे सुबोध
सुबोध तिवारी बारीगोड़ा में एक किराये का मकान लेकर रहते थे. पड़ोसियों का कहना है कि दोनों बाइक लेकर बराबर घर पर आना-जाना भी करते थे. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि पंडित सुबोध को 2 मार्च के बाद से नहीं देखा. इसके बाद छह मार्च को शव कमरे के भीतर से बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पंडित का पूरा परिवार टेल्को के खड़ंगाझार में रहता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जा सकते हैं जेल