दिल्ली : दिल्ली के कंझावला में एक जनवरी 2023 के बरामद 20 साल की अंजलि सिंह के शव के मामले में अब कार पर सवार 4 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में हत्या का केस चलेगा. मामले में पुलिस ने अपनी चार्जशीट में 7 आरोपियों में से 4 के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. सभी आरोपी घटना की रात कार के भीतर ही सवार थे. आरोपियों में मनोज मित्तल, मिथुन, कृष्णा और अमित खन्ना शामिल है.

इसे भी पढ़ें : नए एसपी विमल कुमार पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में डीएसपी के रूप में दे चुके हैं अपनी सेवा
स्कूटी पर सवार थी अंजलि
अंजलि सिंह घटना की रात स्कूटी पर सवार थी. कार ने उसे करीब 13 किलोमीटर तक घसीटा था. इस कारण से उसकी मौत हो गयी थी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. पहले दिन तो पुलिस ने कहा था कि मामला हादसे का है.

राहगीर ने फोन कर पुलिस को दी थी जानकारी
घटना की रात करीब 3.15 बजे एक गाहगीर ने देखा था कि एक कार के पीछे एक लड़की नग्न अवस्था में है और उसे कार घसीटकर ले जा रही है. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई थी और सुबह के 4 बजे अंजलि का शव कंझावला से बरामद किया था. उसके तन पर कपड़े तक नहीं थे.
अंजलि ने पी रखी थी शराब
मामले में यह बात सामने आयी है कि घटना की रात अंजलि ने शराब पी रखी थी. इसका खुलासा बिसरा जांच के बाद हुआ था.
