मुसाबनी : बागजाता में बागजाता यूरेनियम माइन्स बचाओ समन्वय सह संघर्ष समिति द्वारा खंबा विस्थापितों के आंदोलन के विरुद्ध जनाक्रोश बैठक का आयोजन रविवार को किया गया. मुसाबनी प्रखंड के गोहला पंचायत बागजाता माइंस गेट स्थित इमली पेड़ के नीचे बागजाता यूरेनियम माइंस बचाओ समन्वय सह संघर्ष समिति की जन आक्रोश बैठक अध्यक्ष सिंधु हांसदा की अध्यक्षता में हुई. यह बैठक सड़क विस्थापित द्वारा किए जा रहे आंदोलन के विरोध में रखी गई थी. बैठक में काफी संख्या में ठेका मजदूर एवं उसके परिवार की पत्नी एवं बच्चे उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Potka : जमीन प्लॉटिंग किए जाने पर पावरू के ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन
24 मई को होगी त्रिपक्षीय वार्ता
नौ मई से सड़क विस्थापितों द्वारा आंदोलन करने पर यूसीएल बागजाता खदान में नो वर्क-नो पे नोटिस लगने के बाद 350 ठेका मजदूर बेरोजगार होने की कगार पर हैं. ऐसे में ठेका मजदूर एवं उसके परिजनों ने सड़क विस्थापित द्वारा किए जा रहे आंदोलन का विरोध जताया. आगामी 24 मई को एसडीओ की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता होनी है. त्रिपक्षीय वार्ता में अगर कोई हल नहीं निकलता है, तो यूसीएल बागजाता माइंस को चालू करने के लिए माइंस प्रबंधन के समर्थन में ठेका मजदूरों ने उग्र आंदोलन करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : सुबह शौच के लिए निकले वृद्ध को जंगली हाथी ने कुचला, मौत