जमशेदपुर : जिले के डीसी सूरज कुमार के सजग नेतृत्व में जिले में 3 जगहों पर नई सड़क बनाई गई है। इसमें सदर प्रखंड के अलावा पोटका और मुसाबनी में सड़क निर्माण का कार्य कराया गया है। इसमें पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली डुमरिया मुख्य पथ से बोकामडीह से पितिदिरी होते हुए लेरोकोचा चौक तक पथ निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा पूर्ण किया जा चुका है । सड़क की लम्बाई 4.450 किमी. है। वहीं इससे करीब 3000 की आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी। सड़क निर्माण की प्राक्कलित राशि 320.721 रुपए थी । जमशेदपुर सदर प्रखंड अंतर्गत एनएच 33 से नारगा भाया गोबिंदपुर पथ का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया जा रहा है, कार्य प्रगति पर है तथा प्राक्कलित राशि 624.08 लाख रुपए है । यह पथ एनएच 33 नारगा से प्रारंभ होकर आरसीडी पथ को जोड़ता है । सड़क की लम्बाई 11.0 किमी. है तथा इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने से करीब 3200 की आबादी को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा । सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा कराया जा रहा है । मुसाबनी प्रखंड में हाता-मुसाबनी मुख्य सड़क से कदमडी भाया बड़ा घाट तक 5.5 किमी. लम्बी सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल जमशेदपुर के द्वारा कराया जा रहा है । सड़क निर्माण की प्राक्कलित राशि 321.27 लाख रुपए है । इस सड़क के बनने से लगभग 3200 की आबादी लाभान्वित होगी ।