जमशेदपुर : कहने को तो जमशेदपुर को मिनी मुंबई कहा जाता है, लेकिन यहां पर पिछले दो माह से भी ज्यादा समय म्यूटेशन का काम पूरी तरह से ठप है. कारण यह है कि झारखंड सरकारी की झारनेट सेवा ही काम नहीं कर रहा है. बाकी का काम इस ऑफिस से लगातार हो रहा है. ऐसा खुद अधिकारियों तक का कहना है. सीओ तक का कहना है कि इसको लेकर उन्हें भी परेशानी हो रही है. रोज-रोज सीओ ऑफिस का चक्कर काट-काटकर लोग परेशान हो रहे हैं.
प्रमथनगर से सुब्रतो भट्टाचार्य ने क्या कहा
परसुडीह प्रमथनगर सिनेमा हॉल रोड के रहने वाले सुब्रतो भट्टाचार्य ने कहा कि उन्होंने जमीन का म्यूटेशन के लिए ढाई माह पहले ही आवेदन दिया था. सीओ ऑफिस का वे लगातार चक्कर लगा रहे हैं. इस बीच उन्हें बताया जा रहा है कि इंटरनेट सेवा काम नहीं करने से उनका काम आगे नहीं बढ़ रहा है. गुरुवार को भी सुब्रतो सीओ ऑफिस पहुंचे हुए थे. उन्होंने कहा कि इस समस्या का हर हाल में तत्काल समाधान करने की जरूरत है. अगर इंटरनेट सेवा काम नहीं कर रहा है कि इससे जवाबदेह अधिकारी क्या कर रहे हैं. उन्हें पहल करनी चाहिए.
जिले का सबसे व्यस्त अंचल है जमशेदपुर
जमशेदपुर का अंचल ऑफिस पूरे जिला का सबसे व्यस्त अंचल में से एक है. यहां पर रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इन दिनों जमीन का म्यूटेशन के लिए रोजाना आवेदन आ रहे हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जब लोग सीओ ऑफिस में जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हैं तब पता चलता है कि उनका काम अभी जीरो में ही लटका हुआ है. इंटरनेट सेवा ठप होने के कारण काम अभी जहां-का-तहां पड़ा हुआ है.