जमशेदपुर : रेलवे की ओर से हावड़ा से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी गई है. यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से होकर चलेगी. ट्रेन का परिचालन 25 मार्च से ही किया जा रहा है. नागपुर-हावडा (01201) स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को 17.10 बजे नागपुर स्टेशन से खुलेगी. इसके बाद ट्रेन हावड़ा स्टेशन पर दूसरे दिन 13 बजे पहुंचेगी.
हावड़ा स्टेशन से कब खुलेगी
हावड़ा-नागपुर (01202) स्पेशल ट्रेन की बात करें तो हावड़ा स्टेशन से 28 मार्च को 23.40 बजे खुलेगी. ट्रेन नागपुर स्टेशन पर दूसरे दिन रात के 21.15 बजे पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर दिया गया है स्टोपेज
स्पेशल ट्रेन का स्टोपेज मुख्य रूप से हावड़ा स्टेशन के बाद झारसुगुड़ा स्टेशन, राउरकेला स्टेशन, चक्रधरपुर स्टेशन, टाटानगर स्टेशन और खड़गपुर स्टेशन पर दिया गया है. यह स्टोपेज साउथ इस्टर्न रेलवे जोन की है.