रांची : 13 जनवरी को ओटीसी ग्राउंड (रातू रोड) के मैदान में नमो पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. नमो पतंग महोत्सव की शुरुआत 2006 में सांसद व रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया था. आयोजन के संरक्षक रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ रहेंगे. कार्यक्रम का संयोजक मुकेश काबरा को बनाया गया है.
धार्मिक धरोहर को बचाने का प्रयास
संयोजक मुकेश काबरा ने बताया हिंदू धर्म के अनुसार 13 तारीख को मकर संक्रांति के दिन नमो पतंग महोत्सव का आयोजन धार्मिक धरोहर को बचाये रखने के लिए यह परंपरा बनाये रखी गई है. 2006 से प्रारंभ इस उत्सव को लगातार किया जा रहा है. उत्सव को झारखंड के नगरवासी बड़े ही उत्साह पूर्वक सपरिवार इस्टमित्रो संग मनाते आ रहे हैं. समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष इसको बड़े उत्साह पूर्वक झारखंड सहित रांची नगरवासियों के संग विभिन्न स्थानों में मनाया जाता है. प्रतियोगिता में पूरे राज्य सहित राजधानी के लोग भी भाग लेंगे और पतंग महोत्सव का पूर्ण आनंद लेंगे.
ये दे रहे सक्रिय योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिदिन बैठकों का दौरा चल रहा है. इसमें नमो पतंग महोत्सव से जुड़े अजय मारू, कुणाल आजमानी, प्रमोद सारस्वत, राज वर्मा, रविंद्र मोदी, संजय सिंह, नीरज चौधरी, रमाशंकर बगड़िया, संतोष सेठ, अमित चौधरी, मनीष लोधा सुबेश पांडेय, संजय पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में समिति के सदस्य आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं.