जमशेदपुर : आवासीय सुविधा के साथ बच्चों के लिए नि: शुल्क खाना-पीना के अलावे 20 मेधावी छात्रों को निशुल्क कोचिंग नारायणा के जमशेदपुर सेंटर में दी जाएगी। वाइस प्रेसिडेंट के लक्ष्मण राव ने प्रेसवार्ता में बताया कि बिहार झारखंड के अलावे ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के गरीब व मेधावी बच्चों को आईआईटी व मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी उनके रहने खाने-पीने किताब कॉपी सहित अन्य सुविधाएं नि: शुल्क कराई जाएगी। उन्होंने बताया 42 वर्षों से नारायण आईआईटी मेडिकल एकेडमी की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। वाइस प्रेसिडेंट के लक्ष्मण राव ने बताया चेन्नई से नारायणा की शुरुआत हुई थी। देश के 18 राज्यों में करीब 6 लाख बच्चों को नारायणा के द्वारा शिक्षा दी जा रही है। जमशेदपुर सेंटर की ओर से नई सौगात दी जा रही है। सेंटर में अब स्थाई रूप से एक स्टूडियो का निर्माण किया जा रहा है। बच्चे डिजिटल मोड में हमेशा पढ़ाई कर सकते हैं। साथ ही देश के अन्य सेंटरो के साथ जुड़ सकते हैं। आठवीं क्लास के बच्चों को एडमिशन लेकर उन्हें स्कूल लेवल पर तैयार करने के साथ आईआईटी या मेडिकल के लिए तैयारी की जाएगी। उन्होंने बताया कोचिंग सेंटर द्वारा पूरी प्रक्रिया डिजाइन की गई है। जिसमें पहले बच्चों की लिखित परीक्षा होगी। पास करने के बाद उनकी आइक्यू लेवल की जांच होगी। उसके बाद इंटरव्यू लेकर बच्चों के अभिभावकों की आर्थिक हालत की जानकारी ली जाएगी। इसी तरह 20 बच्चों का चयन किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान जमशेदपुर सेंटर के डायरेक्टर राम भूषण मौजूद भी मौजूद थे।