पूर्वी सिंहभूम :झारखंड-ओडिशा को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 220 बदहाली की सीमा को भी पार कर चुकी है. सड़क इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. रसूनचोपा से बालीडीह तक तीन किलोमीटर सड़क तीन साल से पूरी तरह से बदहाल है. सड़क पर कमर भर से भी ज्यादा गड्ढा हो गया है. सड़क से गुजरने वाले सभी बस और छोटे वाहन बंद हो चुके हैं.
आस-पास के दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है. गांव से मरीजों को लाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पा रही है. 3 किलोमीटर तय करने के लिए घंटों का समय लग रहा है.
नेशनल हाईवे 24 घंटे से जाम
24 घंटे से नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम लगा है. सड़क के दोनों ओर मालवाहक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग चुकी है. इस रोड से गुजरने वाले लोगों का कहना है की सड़क बननी चाहिए. सांसद विद्युत वरण महतो कहते हैं की 9 करोड़ 45 लाख की लागत से सड़क का टेंडर होना है,
खाना तक नहीं हो रहा नसीब
ट्रक ड्राइवर का कहना है कि पिछले 24 घंटे से सुनसान जगह में पड़े हुए हैं. खाना तक नसीब नहीं हो पाया. सड़क की मरम्मत आखिर क्यों नहीं हो पा रही है. यह स्थानीय लोगों में पहेली बनी हुई है. यात्रा करने वाले लोगों और ड्राइवर का कहना है कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार इस ओर ध्यान देना चाहिए. सड़क की मरम्मती होनी चाहिए. सड़क बदहाल होने के कारण यात्री खासा परेशान है. जान जोखिम में डालकर बाइक सवार यात्रा करने को विवश हैं.