चाईबासा।
रेलवे बोर्ड के आदेश पर चक्रधरपुर रेल मंडल में भी राष्ट्रीय एकता सप्ताह मनाया जा रहा है. 25 अक्टूबर से रेल मंडल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर देश के अहले गृह मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के गौरव गाथा को याद किया जा रहा है.
इसी क्रम में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में शुक्रवार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी से जुड़े तस्वीर और एतिहासिक घटनाओं के कोलार्ज पोस्टर का उद्घाटन चक्रधरपुर के डीआरएम एजे राठौड़ द्वारा फीता काटकर किया गया. यह कोलाज पोस्टर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के वीआइपी गेट में लगाया गया है. कार्यक्रम के दौरान डीआरएम के आलावे सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक, सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरिताश सहित अन्य मौजूद थे.
इस मौके पर मंडल के सांस्कृतिक संगठन डीसीए के कलकारों ने देशभक्ति गीतों को गाकर लोगों में देशभक्ति का जोश भरा. भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने भी देशभक्ति गीत गाकर युवाओं में जोश भरा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बताया की आगामी 31 अक्टूबर को देश को एकता के सूत्र में बाँधने वाले स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाएगी. इसको लेकर पुरे भारतीय रेल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
इसी को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों में 31 अक्टूबर तक कार्यक्रम की सूचीबद्ध है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्श विचारों को ले जाना है और देश की प्रगति के लिए देश को एकता के सूत्र में बांधना है. वहीँ सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरिताश ने कहा की देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है. ऐसे में हम अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताये गए मार्ग पर चलेंगे तो हमारा देश विश्व पटल पर शीर्ष विकसित देशों में शुमार होगा.