Jamshedpur : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन व्यवहार न्यायालय में जिला प्रधान न्यायाधीश रविशंकर मिश्रा ने किया। इस लोकअदालत मे सिविल कोर्ट के सभी न्यायाधीश व मजिस्ट्रेट मौजूद थे। इसमें कई मामलों का निपटारा किया गया जिसकी सूची तैयार पूर्व मेंही तैयार कर ली गयी थी। इसका मकसद विभिन्न लंबित मामलों का जल्द निपटारा किया जाना है। इसमें चार से पांच हजार लंबित मामलों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जमशेदपुर न्याय प्राधिकरण के लिए 14 बेंच गठित गए हैं। जबकि घाटशिला अनुमंडल के लिए 3 बेंच गठित किए गए हैं। जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि नालसा और झालसा के संयुक्त तत्वाधान में ऐसे शिविरों का आयोजन करते हुए लंबित मामलों का निष्पादन किया जाता है।
किन-किन मामलों का हुआ निष्पादन
उत्पाद अधिनियम के वाद, वन अधिनियम के वाद, चेक बाउंस से संबंधित वाद, अंतिम प्रपत्र से संबंधित वाद, विद्युत अधिनियम के वाद, श्रम वाद एवं न्यूनतम मजदूरी के वाद, विवाहोत्तर प्रताड़ना के वाद, बैंक ऋण से संबंधित वाद, मोटरयान दुर्घटना मुआवजा से संबंधित वाद, भू-अधिग्रहण से संबंधित वाद, पारिवारिक वाद, छोटे आपराधिक वाद (माप-तौल, पुलिस अधिनियम एवं रेलवे न्यायालय से संबंधित वाद), राजस्व संबंधित मामले और सभी प्रकार के दीवानी एवं फौजदारी मामले शामिल थे।