नेशनल डेस्क।
भारत के माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा के फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख से ज्यादा हो गई है। जून 2021 में कू ऐप में शामिल होने के बाद से वह दो साल से भी कम वक्त में इस मुकाम तक पहुंच गए हैं। उनका कू हैंडल @arjunmunda है।
अर्जुन मुंडा इस मंच पर सक्रिय हैं और आदिवासी समुदायों के लिए की जा रही सशक्तिकरण और कल्याणकारी पहल के बारे में पोस्ट करते रहते हैं। वह बहुभाषी कू (एमएलके फीचर) का इस्तेमाल करके अपने फॉलोअर्स के साथ उनकी मूल जुबान में बातचीत करते हैं, जिससे उन्हें ऐप पर जुड़ाव बढ़ाने में मदद मिली है।
कू ऐप के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा, “हमें यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि अर्जुन मुंडा जी के कू ऐप पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। प्लेटफॉर्म के मल्टी-लिंगुअल कूइंग (एमएलके) फीचर का इस्तेमाल करते हुए, उनके लाखों फॉलोअर्स को अपनी पसंद की भाषा में विभिन्न विषयों पर उनके विचारों को सुनने और उनसे जुड़ने का अवसर मिला है। कू ऐप एकमात्र ऐसा मंच है जो मशहूर शख्सियतों को उनकी मातृभाषा में बहुत बड़े दर्शकों तक पहुंचने में सक्षम बनाता है। मशहूर हस्तियों को आमतौर पर अन्य सोशल प्लेटफॉर्म की तुलना में कू ऐप पर ज्यादा फॉलोअर्स मिलते हैं और यह अर्जुन मुंडा जी के मामले में भी हकीकत है।”
कू ऐप 20 से ज्यादा वैश्विक भाषाओं में संवाद को सक्षम बनाता है। कई नेता, प्रमुख हस्तियां और ब्रांड अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी क्षेत्रीय भाषा में जुड़ने के लिए कू ऐप का इस्तेमाल करते हैं। कू ऐप का बहुभाषी कू फीचर (एमएलके) यूजर्स को एक भाषा में पोस्ट करने के बाद इसे यूजर्स के साथ कू द्वारा प्रदान की जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओं में शेयर करने में सक्षम बनाता है।
आज सबसे प्रमुख राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के कई नेता अपनी भाषा में लोगों से जुड़ने के लिए कू ऐप का इस्तेमाल करते हैं। 1800 से ज्यादा राजनेता और विभिन्न क्षेत्रों के 8,000 से ज्यादा मशहूर व्यक्ति कू ऐप पर सक्रिय हैं और मंच पर लाखों लोगों से जुड़ते हैं।
कू ऐप पात्र यूजर्स को मुफ्त एमिनेंस प्रदान करने के लिए पारदर्शी और बेहतर ढंग से परिभाषित मानदंडों का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा, सभी यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान प्रमाणित करने का भी विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा, एमिनेंस और पहचान प्रमाणीकरण दोनों ही मुफ्त में प्रदान किए जाते हैं।