रांची : राजधानी रांची के एक निजी होटल के सभागार में राष्ट्रीय उन्नयन विकास केंद्र रांची की ओर से सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के प्रयोजन में एक दिवसीय नृत्य और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन में बच्चों ने शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन प्रतियोगिता के माध्यम से किया. कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे.
प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इसमें पारितोषिक के रूप में मोमेंटम और पुरस्कार देकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया. मौके पर संस्था के आयोजक ने बताया कि बच्चों को पठन-पाठन के अलावा संस्कृति कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेनी चाहिए. इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो पाता है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड को विशेष पैकेज देना चाहिए था : राजद