Home » जमशेदपुर : रविंद्र भवन में 25 को मनेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, सभी बूथों पर नए मतदाताओं को जोड़े जाएंगे, नुक्कड़ नाटक करके लोगों को किया जाएगा जागरूक
जमशेदपुर : रविंद्र भवन में 25 को मनेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, सभी बूथों पर नए मतदाताओं को जोड़े जाएंगे, नुक्कड़ नाटक करके लोगों को किया जाएगा जागरूक
जमशेदपुर : जिले में 25 जनवरी को रविंद्र भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सभी बूथों पर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का काम किया जाएगा। जिनकी उम्र 18 वर्ष तक हो गई है और जिनका नाम अभी तक नहीं जुड़ सका है, उन्हें जोड़ने का काम किया जाएगा। इस क्रम में फार्म भी भरने के लिए दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी मंचन करके लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा।
अपर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
मतदाता दिवस को लेकर जिले के अपर आयुक्त प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। तय किया गया कि रवींद्र भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन सभी स्कूलों में 11 वीं और 12वीं के छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि सभी बूथों पर फोटोग्राफी और विडीयोग्राफी करने का काम भी किया जाएगा। पोस्टर और बैनर के माध्यम से भी नए मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल, डीसीएल आर रवींद्र गागराई, विशिष्ट अनुभाजन प दाधिकारी नवीन कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, जमशेदपुर के सीओ अनुराग तिवारी, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार आदि मौजूद थे।