चाईबासा : जिला पुलिस ने बन्दगाँव थाना क्षेत्र के करिका गाँव के पास से पीएलएफआई नक्सली संगठन के लाका पाहन दस्ते के लिये कार्यरत 20 वर्षिय जॉर्ज साण्डी पुर्ती को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे शनिवार शाम जेल भेज दिया। इस संबंध में चक्रधरपुर के एसडीपीओ नाथु सिंह मीणा ने बताया कि जॉर्ज साण्डी पुर्ती बंदगांव थाना अंतर्गत कोमन दिग्गी गांव का रहने वाला है। पुलिस को बंदगांव क्षेत्र में प्रतिबंधित पीएलएफआई नक्सली संगठन के नक्सली लाका पाहन, नोएल साण्डी पूर्ति, मोदी उर्फ हर सिंह साण्डी पुर्ती का दस्ता के सदस्यों के भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी। 25 दिसंबर को पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर जॉर्ज साण्डी पुर्ती को पकड़ा। पूछताछ करने पर जॉर्ज साण्डी पुर्ती ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिबंधित पीएलएफआई नक्सली संगठन के लाका पाहन के दस्ता के लिए ठेकेदारों से लेवी वसुलना, राशन पहुँचाना, पुलिस की गतिविधि की सूचना देना आदि का काम करता है।