ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : कोल्हान का पश्चिमी सिंहभूम नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. सच्चाई भी कुछ इसी तरह की है. यहां से प्रत्येक साल (2024) नक्सलियों और माओवादियों की गिरफ्तारी होती है. बावजूद इनकी संख्या में कमी नहीं होती है. इधर पिछले एक साल के दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिले से कुल 36 नक्सलियों और माओवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिसिया खौफ के कारण 15 नक्सलियों ने भी सरेंडर कर दिया है.
इस बीच नक्सलियों केपास से 32 हथियार, 12.83 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए. इसके अलावा 6 बंकर/डंप ध्वस्त किया गया. 1624 जिंदा गोली बरामद की गई. 131 की संख्या में आईईडी बरामद कर विनष्ट किया गया.
210 किलो विष्फोटक सामान भी बरामद की गई. इधर नए साल 2025 की बात करें तो एक डंप ध्वस्त किया गया. 55 पीस जिलेटिन स्टीक और 32 आईईडी बरामद किया गया.
150 एकड़ में अफीम की खेती को किया गया विनष्ट
पश्चिमी सिंहभीम में अफीम की खेती के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कुल 150 एकड़ से भी ज्यादा अफीम को खेती को विनष्ट करने का काम किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा बंदगांव में 91 एकड़, टेबो में 40 एकड़, टोकलो में 14 एकड़ और कराईकेला में 5 एकड़ अफीम को विनष्ट किया गया. एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा.