चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के जराईकेला और छोटानागरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों ने सुबह 7 बडे आईईडी ब्लास्ट किया. घटना में कोबरा का एक जवान घायल हो गया है. यह घटना छोटानागरा थाना क्षेत्र के बाबुडेरा में घटी है. घटना एसपी आशुतोष शेखर ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को एयर लिफ्ट कर रांची ले जाने की तैयारी की जा रही है.
ऑपरेशन के दौरान घटी घटना
सारंडा के जराईकेला थाना क्षेत्र के बीहड़ जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन के दौरान नक्सली सुरक्षाबलों के जवानों को टारगेट पर ली हुई थी. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह-जगह आईईडी नक्सलियों ने प्लांट कर रखा था. इसी बम की चपेट में आकर गुरूवार सुबह कोबरा 209 बटालियन का जवान आर सुगुमार घायल हो गया है. घायल जवान को घटनास्थल से एयरलिफ्ट कर रांची ले जाने की तैयारी चल रही है.
पूर्व में भी घट चुकी हैं घटनाएं
पश्चिम सिंहभूम के सारंडा, कोल्हान और पोड़ाहाट के जंगलों में कई बड़े नक्सली नेताओं के छिपे होने की सूचना पुलिस को है. इसको लेकर सुरक्षाबल के जवान लगातार नक्सल विरोधी अभियान इन जंगलों में चला रहे हैं. इन जंगलों में शांति कायम कर क्षेत्र को नक्सल मुक्त करने की बड़ी जिम्मेदारी सुरक्षाबलों के कन्धों पर है. नक्सल विरोधी अभियान पर नक्सली दस्ता लगातार हमला कर रहा है. कई जवान अबतक जख्मी हो चुके हैं. पिछले महीने भी एक जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गया था. पुलिस के लिए इलाके को नक्सल मुक्त करना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.