पश्चिमी सिंहभूम : जिले के पांच विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. जिले के चाईबासा, चक्रधरपुर, मझगांव, मनोहरपुर और जगन्नाथपुर विधानसभा के लोग बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे हैं. दोपहर 1 बजे तक चाईबासा में 47.01%, मंझगांव में 48.65%, जगन्नाथपुर में 46.91%, मनोहरपुर में 43.24% और चक्रधरपुर में 46.3% मतदान हुआ.
प्रत्याशियों ने दिया वोट
चक्रधरपुर से भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने घर में पूजा पाठ करने के बाद अपने समर्थकों के साथ कारमेल स्कूल बूथ संख्या-219 में पहुंचे और अपना बहुमूल्य वोट दी. इस दौरान उन्होंने जनता और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान करें उसके बाद जलपान करें. ताकि शत-प्रतिशत मतदान हो सके. और समाज के साथ-साथ देश का भी विकास हो सके. इधर झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की.
बुजुर्गों की मदद को स्वयंसेवक तैनात
पश्चिम सिंहभूम के मतदान केंद्रों में लंबी-लंबी लाइन मतदाताओं के देखने को मिल रहे हैं. पांचों विधानसभा सीटों से 58 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें 1284 मतदान केंद्रों में कुल 10 लाख 67 हजार 798 मतदाता वोट करेंगे. इनमें 5 लाख 46 हजार 310 महिला और 5 लाख 21 हजार 463 पुरुष मतदाता हैं. मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों व बुजुर्गों की मदद को स्वयंसेवक तैनात हैं.
पोस्टर में बम लगाने की सूचना
इस बीच सारंडा से जानकारी मिली है कि तीन जगहों पर नक्सलियों ने पोस्टर बैनर लगाकर मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की. पोस्टर में नक्सलियों द्वारा बम लगाने की भी बात लिखी गई है. नक्सली पोस्टर बैनर के बावजूद मतदाता मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं.
सीआरपीएफ पहुंची
जिस इलाकों में नक्सलियों का पोस्टर बरामद किया गया है उनमें पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर विधानसभा के बूथ संख्या 254 व 255 है. यहां नक्सलियों ने मुख्य सड़क पर नक्सलियों ने बैनर बांधा और गेट में कुछ डिब्बा में तार लगाकर कुछ संदिग्ध पदार्थ भी बांध दिया था. पुलिस व सीआरपीएफ पूरी सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंचकर बैनर को जब्त कर मामले की जांच की लेकिन कोई बम विस्फोटक नहीं मिला.
सोनामी में सड़क पर पेड़ गिराया
इसके साथ साथ पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के छोटानागरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने चुनाव प्रभावित करने के लिए पेड़ काट के सड़क जाम कर दिया. साथ में वोट बहिष्कार का बैनर लगा दिया. यह घटना छोटानागरा थाना सोनापी और हतनाबुरु गांव के बीच की है. भाकपा माओवादी नक्सलियों ने एक मोटा पेड़ काटकर मुख्य सड़क पर गिरा दिया. नक्सलियों ने बैनर में चुनाव बहिष्कार, सावधान, गांव-गांव में क्रांतिकारी जन कमेटी का गठन करने संबंधित बड़ा बैनर लगा दिया था. नक्सलियों ने एक पोस्टर में बम लगा होने तथा इससे पार नहीं होने की भी बात लिखी थी.