JHARKHAND NEWS : मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो के बांदाबेड़ा गांव में रहनेवाले झोलाछाप डॉक्टर जितेन लागुरी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस दूसरे दिन शनिवार को घटनास्थल पर पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि झोलाछाप डॉ जितेन लागुरू शुक्रवार की शाम को कुछ सामान की खरीदारी करने के लिए चाईबासा गए हुए थे. वे लौटकर अपने घर पहुंचे ही थे नक्सलियों ने रेकी करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
पूर्व में भी हो चुकी है घटना
नक्सलियों की ओर से इसके पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. पुलिस की मुखबिरी के आरोप में अबतक दर्जनों लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं.
दूसरे दिन पहुंचती है पुलिस
पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित गांव में अगर किसी तरह की बड़ी घटना घटती है तब पुलिस टीम घटना के दूसरे दिन पहुंचती है. शुक्रवार को जितेन लागुरी की हत्या भी मुखबिरी के आरोप में ही की गई है .