चाईबासा : एनसीसी कैडेट्स को ए सर्टिफिकेट जारी करने को लेकर सोमवार को परीक्षा ली गयी। इस लिखित परीक्षा में चक्रधरपुर के गांधी हाई स्कुल, मारवाड़ी हाई स्कुल और रेलवे हाई स्कुल के एनसीसी के कैडेट्स शामिल हुए। कुल 72 एनसीसी कैडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए। बताया गया की इस परीक्षा के जरिये आर्मी की नयी पौध का निर्माण किया जा रहा है। लिखित परीक्षा में एनसीसी कैडेट्स से सेना, सेना की ट्रेनिंग, हथियारों की ट्रेनिंग, आपदा प्रबंधन, ग्लोबल वार्मिंग आदि विषयों पर सवाल पूछे गए। रांची से आये एनसीसी के पदाधिकारी सूबेदार प्रकाशचन्द्र ने बताया की सेना में भारती के लिए एनसीसी कैडेट्स को तैयार किया जा रहा है, समय समय पर इनका कैम्प भी होगा।